
डॉ. नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री, मध्यप्रदेश शासन
गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन, प्रदेश के सभी सुरक्षा संस्थानों में समन्वय स्थापित कर एक बेहतर सुरक्षा प्रणाली का संचालन करेगा, जिससे आमजन को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके। गृह विभाग राज्य स्तर पर सभी सम्बंधित विभागों एवं उससे जुडे संस्थानों के बीच तालमेल स्थापित कर आमजन के लिये एक सुरक्षित वातावरण तैयार करेगा।
राज्य सुरक्षा बलों को बेहतर प्रशिक्षण और सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें सक्षम बनाया जाएगा, तथा उनके बीच एक उच्च आचार-विचारों वाले दृढ़ संकल्पित परिवेश का विकास किया जायेगा।
गृह विभाग के सभी विभागाध्यक्ष, जिनमे पुलिस महनिदेशक, महनिदेशक होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, प्रबंध संचालक पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, संचालक लोक अभियोजन, संचालक संपदा संचालनालय, संचालक सैनिक कल्याण, संचालक मेडिकोलीगल, अधीक्षक स्टेट गैरेज, सचिव राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण, संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान शामिल है, वह सभी अपने-अपने विभागों में प्रशासनिक दक्षता स्थापित करते हुए आमजन को समस्त सेवाऐं सुचारु एवं बेहतर रूप से प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री, मध्यप्रदेश शासन